Bihar STET Result 2023: बिहार एसटीईटी का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें चेक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

BSEB STET Result 2023: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी का मौका है। आज बिहार स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी होने वाला है। बता दें कि ये रिजल्ट आज दोपहर में 2.30 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बीएसईबी ने नोटिस में कहा है कि आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 3.10.2023 को दोपहर 2.30 बजे बिहार एसटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी होंगे।

हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग पर्सेंटाइल
इस परीक्षा को पास करने के लिए हर कैटेगरी के उम्मीदवार को अलग-अलग पर्सेंटाइल लाना होगा। जैसे जनरल कैटेगरी के लिए ये 50 प्रतिशत है। एससी,एसटी,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। 

ऐसे देखें रिजल्ट 
इस परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर की भी जरूरत पड़ सकती है। 

ये भी पढ़ें- 'भगवा जलेगा', PM मोदी के खिलाफ अपशब्द..., JNU की दीवारों पर लिखे विवादित नारे

संबंधित समाचार