AMU में छात्र गुटों के बीच चली कई राउंड गोलियां, 3 घायल  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। सोमवार देर रात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जमकर फायरिंग हुई। जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार यहां कैंपस में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस घटना में तीन छात्र गोली लगने से घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस के कई अधिकारी कैंपस में मौजूद है और घटना के असल कारण का पता लगा रहे हैं। घायल छात्रों में मुरादाबाद के रहने वाले सादिक, अब्दुल्ला और फिरोज आलम शामिल हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बीएम हॉस्टल के कुछ छात्र बैठकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। तभी वहां 10-12 नकाबपोश कई बाइकों पर पहुँच गए। इन बाइक सवारों ने छात्रों पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद हमलावर नकाबपोश ने फोन कर दूसरे गुट को समझौते के लिए सर सैयद नॉर्थ हॉस्टल बुलाया। जैसे ही दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंचे, तभी उनपर फिर फायरिंग की गई। गोली चलने की सूचना पर एएमयू की प्रॉक्टर टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार घटना की जांच जारी है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।  

ये भी पढ़ें -गौतमबुद्धनगर : पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में दबोचे 4 बदमाश, कई घटनाओं का हुआ खुलासा

संबंधित समाचार