देवरिया हत्याकांड : CM योगी ने जाना घायल बच्चे का हाल, गांव में कई जिलों की फोर्स समेत PAC तैनात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर/ देवरिया, अमृत विचार। देवरिया हत्याकांड में घायल बच्चे को देखने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। बताते चलें कि सोमवार को जमीनी विवाद में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में 6 लोगों कि हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 50 अज्ञात की तलाश की जा रही है। वहीं मामले में दोनों पक्षों की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। सत्यप्रकाश पक्ष की तरफ से दर्ज एफआईआर में 28 नामजद और 50 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। जबकि दूसरे पक्ष ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। 

वहीं सोमवार को हुई हत्याओं के बाद पूरे जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं। इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने की दृष्टि से गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर से भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएसी की दो कम्पनी भी गांव में तैनात की गई हैं। उच्चाधिकारियों के अनुसार इस मामले को पूरी गंभीरता से लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।        

ये भी पढ़ें -AMU में छात्र गुटों के बीच चली कई राउंड गोलियां, 3 घायल

संबंधित समाचार