Earthquake In Kanpur: कानपुर में महसूस हुआ भूकंप का झटका… बाहर निकलकर खुली जगह में पहुंचे लोग
कानपुर में महसूस हुआ भूकंप का झटका।
कानपुर में भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुली जगह में पहुंच गए।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुली जगह में पहुंच गए। अपार्टमेंट, सरकारी कार्यालयों के लोगों को झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 6.2 रिक्टर स्केल पर मापी गई है। कानपुर में 2:53 PM में झटका महसूस हुआ।
जानें- क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
