बरेली: पांच हजार की रिश्वत लेते अमीन गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ अमीन को गिरफ्तार किया है। अमीन तहसील कार्यालय में बिजली की आरसी की तारीख बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। अमीन को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया किला थाना क्षेत्र में मोहल्ला पंजाबपुरा के रहने वाले मोहम्मद याकूब खान के खिलाफ तहसील से बिजली की आरसी जारी हुई थी। आरसी तहसील में तैनात रामजी शरण को मिली थी। 

आरोप है जिसके बाद से अमीन कार्रवाई का खौफ दिखाकर याकूब से रिश्वत मांग रहा था। अमीन ने आरसी की तारीख बढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। इस मामले में याकूब ने प्रभारी निरीक्षक से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम गठित की गई। आज मोहम्मद याकूब खान सुबह अमीन रामजी शरण को रिश्वत देने के लिए पहुंचे थे। मोहम्मद याकूब खान ने जैसे ही अमीन को पांच हजार की रिश्वत दी एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।

ये भी पढे़ं-  बरेली: हिमांशु हत्या केस में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, शराब पिलाकर किया था मर्डर फिर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव 

 

संबंधित समाचार