चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे की आत्महत्या के मामले में आरोपी समर सिंह की याचिका पर सुनवाई टली

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री आकांक्षा दूबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत अर्जी पर बृहस्पतिवार को सुनवाई टल गई। मालूम हो कि सारनाथ स्थित एक होटल में मृत मिलीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे की मौत की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दाखिल की गई थी। 

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ के समक्ष हुई। आकांक्षा की मां मधु दूबे के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई आगामी हफ्ते में होगी। गौरतलब है कि भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां की रहने वाली आकांक्षा दूबे बीते 26 मार्च को सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं। आकांक्षा दूबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

समर और संजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। संजय सिंह फिलहाल जमानत पर बाहर है, जबकि समर सिंह अभी भी जेल में ही है। दरअसल आकांक्षा दूबे की मां का कहना है कि उनकी बेटी की मौत जिन परिस्थितियों में हुई है, वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से जाहिर है कि मौत से पहले उनकी बेटी के साथ शारीरिक रूप से बहुत गलत हुआ था।

पुलिस जांच की कार्यशैली बेहद अविश्वसनीय है। कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को दबाने का पूरा प्रयास किया गया है,इसलिए सीबीआई जांच कर मौत के पीछे का सच उजागर करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : नेशनल ऑर्थोडॉन्टिक दिवस पर डॉ. शैली ने टेढ़े-मेढ़े दांतों को सेहत के लिए बताया हानिकारक, हर उम्र में इलाज संभव

संबंधित समाचार