बरेली: चौपुला में एक घर में पकड़े गए बिजली के मीटर
युवक से पूछताछ में लगी विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम
बरेली, अमृत विचार। चौपुला में एक युवक के घर से बिजली के मीटर और अन्य सामान पकड़ा गया है। एक शिकायत पर मुख्य अभियंता के निर्देश पर बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने छापा मारा था। युवक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नया कनेक्शन का आवेदन करने वाले उपभोक्ता के घर में कमी की वजह से मीटर नहीं लग पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक युवक के घर में मीटर मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा के यहां किसी ने शिकायत की कि चौपुला में ओमकार वाली गली में एक युवक के मकान में कई बिजली के मीटर रखे हुए हैं। मुख्य अभियंता के निर्देश पर विजिलेंस और अधीक्षण अभियंता ने संयुक्त रूप से छापा मारा तो युवक के घर से बिजली के तीन मीटर, तीन इलेक्ट्रानिक मीटर, चार मीटर बाक्स और भरी हुई सीलिंग बुक मिली। बिजली विभाग की टीम अब मौके पर मिले मीटरों के बारे में जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी ठेकेदार के यहां पर काम करता था।
शिकायत के आधार पर टीम ने कार्रवाई की। एक युवक के घर से कुछ मीटर और अन्य सामान बरामद हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -राजीव कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता
बिजली टीम के साथ विजिलेंस भी छापा मारने के लिए गई थी। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -मीनाक्षी शर्मा, सीओ विजिलेंस
ये भी पढ़ें- बरेली: ईंट भट्टे में मुनाफे का झांसा देकर 13.50 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज
