बरेली: घर से मीटर बरामद होने के मामले में जेएमटी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चौपुला में एक युवक के घर से पकड़े गए थे बिजली के मीटर

बरेली, अमृत विचार। चौपुला में एक घर से मीटर पकड़े जाने के मामले में विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। एक्सईन मीटर ने जेएमटी को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है। वहीं पुलिस ने भी विवेचना शुरू कर दी है। इस मामले में अभी कई और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। अब तक की जांच में आया है कि मीटर में खेल कर बिल को कम किया जाता था।

चौपुला के पास किराए के मकान में रहने वाले विजय कटियार के घर में कई मीटर रखे हुए लोगों ने देखे थे। जिसके बाद किसी ने मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा से मामले की शिकायत की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने विजिलेंस सीओ और अधीक्षण अभियंता शहरी को छापा मारकर कार्रवाई करने के लिए कहा था। उसके बाद रविवार को एक्सईन, विजिलेंस और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर युवक के घर से तीन इलेक्ट्रानिक मीटर, चाइनीज मीटर के दो बाक्स, मीटर के ढक्कन बरामद किए थे आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर विभागीय जांच शुरू की गई। 

जांच में सामने आया कि मीटर में स्टोर रीडिंग करके उपभोक्ता का बिजली बिल कम किया गया था। 3800 यूनिट की जगह 600 यूनिट डालकर बिल बनाया गया था। जबकि दूसरे मीटर की रीडिंग को रोक दिया गया था। जबकि एक मीटर को खराब कर दिया गया था। इन सब मामले में मीटर सेक्शन में तैनात जूनियर मीटर टेस्टर (जेएमटी) हरीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों को बिना बताए उतार लिए जाते थे मीटर
चौपुला से बरामद हुए मीटर के बारे में जांच की गई तो सामने आया कि कर्मचारी हरीश कुमार ने विभागीय अधिकारियों की जानकारी में लाये बिना ही मीटर को उपभोक्ताओं के यहां से उतार लिया था। मीटर को बदलने के लिए सहायक अभियंता मीटर आरके निषाद के फर्जी हस्ताक्षर भी किये थे। मीटरों में पकड़े गए फर्जीवाड़े के आधार पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल के असेसमेंट भी दिए जाएंगे।

घर से मीटर मिलने के मामले में जेएमटी हरीश कुमार को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता

बिहारीपुर चौकी इंचार्ज करेंगे जांच
इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरे मामले की जांच बिहारीपुर चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह करेंगे। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना के व्यापारियों की फड़-ठेले वालों से फिर ठनी, दुकानें बंद कर धरने पर बैठे

संबंधित समाचार