69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास, नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक के विवाद के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। नियुक्ति न मिलने से नाराज सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक हमें नियुक्ति का लिखित आदेश नहीं मिल जाता है तब तक हम ऐसे ही बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के सामने धरने पर बैठे रहेंगे। बता दें कि राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में एक अंक विवाद के शिक्षक अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए है।

अभ्यार्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग एक अंक विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी दरकिनार करते हुए उन्हें नियुक्ति नहीं दे रहा है। 11 महीनों से नियुक्ति को लेकर सभी अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है।

वहीं इस मामले को लेकर 65 दिनों से लगातार शिक्षक अभ्यर्थी ईको गार्डन में धरने पर बैठे हुए है लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनसे मुलाकात नहीं की। धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक इसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। साथ ही उनका कहना है कि नियुक्ति को लेकर जब तक स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद से मुलाकात नहीं होती है तब तक ऐसे ही बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करेंगे और अपनी नियुक्ति की मांग उठाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें :-इकाना स्टेडियम में गनर को नहीं मिलेगा प्रवेश, अलग-अलग रंग के मिलेंगे वाहन पास

संबंधित समाचार