आगरा: कपड़े की दुकान में चल रहा था यह 'गलत काम', पुलिस पहुंची तो मच गया हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। जिले की एक कपड़े की दुकान में अवैध धंधा किया जा रहा था। कपड़े की दुकान में ये काम चल रहा था और किसी को इसकी भनक तक नहीं थी। पुलिस ने जैसे ही दुकान पर छापा मारा तो ग्राहक चौंक उठे और दुकान में अफरातफरी मच गई। 

बता दें कि आगरा के शाहगंज बाजार में मौजूद एक कपडे की दुकान में विश्व कप क्रिकेट को लेकर सट्टा लगाया जा रहा था। सटोरिये दुकान में सक्रिय थे, इस काम में दुकान का मालिक भी संलिप्त था। पुलिस ने व्यापारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि लायर्स मोहल्ले के गिर्राज नगर निवासी शैलेंद्र उर्फ शैलू, रूई मंडी निवासी मनोज व सुल्तानपुरा निवासी फैसल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे पास से 1.08 लाख रुपए, तीन स्कूटी, छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक रजिस्टर जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी से पूछताछ की जा रही है। इनके साथियों के बारे में पता किया जा रहा है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में अब 'ठाकुर' पर पुलिस की निगाह हुई टेढ़ी...

 

संबंधित समाचार