पितृ विसर्जन : संगम में पितरों का किया तर्पण, प्रार्थना कर मांगी सुख-शांति   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। सर्व पितृ शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने विधि विधान के साथ तर्पण कर अपने पितरों को विदा किया। जवे के आटे से पिंड बनाकर दाहिने हाथ में कुशा की पवित्री पहनकर गंगा जल, काले तिल, सफेद फूल और चावल से तर्पण किया। संगम तट पर पितरों के लिए दक्षिण दिशा की ओर 14 दीप जलाया। उनसे अपनी गलतियों की माफी मांग कर उन्हें अपने स्थान पर जाने की प्रार्थना की। सर्वपितृ अमावस्या के दिन पीपल की पूजा का भी विशेष विधान है, क्योंकि मान्यता है कि इस पर पितरों का वास होता है।

पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन भू लोक पर आए पितरों को याद करके उनकी विदाई की। पूरे पितृ पक्ष में पितरों को याद न किया गया हो तो अमावस्या को उन्हें याद करके दान किया जाता है। इससे पितरों को शांति मिलती है। मान्यता है कि इसदिन सभी पितर अपने परिजनों के घर के द्वार पर आकर रहते हैं।

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के आखिरी दिन सर्व पितृ अमावस्या को महत्वपूर्ण माना गया है। इसी दिन पितरों को विदाई दी जाती है। पितरों को जल देते हुए उनके वंश अपने गोत्र का नाम लेते हुए तर्पण किया। इस दौरान अस्मतपितामह वसुरूपत् तृप्यतमिदं तिलोदकम गंगा जलं वा तस्मै स्वधा नमः, तस्मै स्वधा नमः, तस्मै स्वधा नमः मंत्र का उच्चारण किया।
 
सुबह से ही संगम तट पर विसर्जन के लिए लोग पहुंचने थे। दोपहर होते होते संगम सहित सारे घाट भर गए थे। फाफामऊ, दारागंज, बलुआ घाट, दशाश्वमेध घाट, काशीराज घाट, नागवासुकि, छतनाग घाट सहित अरैल घाट पर भी भारी भीड़ दिखी। गंगा सहित ग्रामीण इलाकोंं में यमुना के किनारे भी लोगों ने पिंडदान कर पितरो को विधि विधान से विदा किया।

ये भी पढ़ें -सहारनपुर : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति