Viral Video: इंतकाम लेने की तैयारी में बुजुर्ग दादा! लुंगी पहन GYM में बहाया पसीना, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Elderly Man Workout Video: जिस तरह पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। ठीक इसी तरह फिटनेस के लिए भी कोई उम्र नहीं होती। अगर आपको कुछ भी करने का मन हो, उसे करने से न कोई उम्र और न ही कोई परिस्थिति आपको रोक सकती है। बंदा जिस उम्र में फिटनेस का महत्व समझ जाए, उसी उम्र में खुद को फिट कर सकता है। इसी बीच एक दादाजी का एक्सरसाइज वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादा जी जिम में पसीना बहा रहे हैं।

इस वीडियो में बुजुर्ग दादा जिम में हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं, जिसे करना युवाओं के लिए भी मुश्किल हो। उनका अंदाज और उनके लुक दोनों की ही इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा और तारीफ हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग सराहना कर रहे हैं तो कुछ मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।

इंतकाम लेने की तैयारी में बुजुर्ग दादा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादाजी दिखाई देंगे जो क्रॉस केबल एक्सरसाइज कर रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्म 'शादी में जरूर आना' का मशहूर गाना 'मेरा इंतकाम देखेगी' प्ले हो रहा है। वीडियो में दादाजी का चेहरा देखकर ऐसा ही लगता है जैसे मजबूत इरादे से जिम में आए हैं कि अब बॉडी बनाकर ही रहेंगे।

कई यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में 'लगता है दादाजी को काफी गहरा सदमा लगा है।' लिखा गया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। एक बंदे ने लिखा- शाबास दादाजी। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- दादी का प्रकोप कुछ ज्यादा ही हो गया है।

ये भी पढ़ें- Video Viral: बीच हवा में एक जगह लटका दिखा विमान, ये वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग!

संबंधित समाचार