जियाउल हक हत्याकांड : प्रतापगढ़ में CO को छोड़कर भागे SO से पूछताछ कर रही CBI की टीम  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। पूर्व सीओ जियाउल हक हत्याकांड की जाँच करने पांच सदस्यीय सीबीआई टीम जिले में पहुंची है। गुरुवार को पुलिस लाइन में टीम तत्कालीन हथिगंवा एसओ मनोज शुक्ला से हत्याकांड के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है। मनोज शुक्ला पर गाँव में हुए बवाल के दौरान तत्कालीन सीओ को भीड़ के बीच छोड़कर भाग जाने का आरोप लगा था। 

बताते चलें कि बलीपुर गाँव में 2 मार्च साल 2013 को तत्कालीन सीओ जियाउल हक की हत्या कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की दोबारा जांच सीबीआई कर रही है। इससे पहले बुधवार को सीबीआई टीम ने बलीपुर गाँव पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया था। साथ ही हथिगंवा थाने पहुंचकर निरीक्षण किया था। गौरतलब है कि जियाउल हक हत्याकांड में साजिश का आरोप कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पर लगा था।   

ये भी पढ़ें -UP IAS Transfer : आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, हीरालाल बनाये गए प्रशासक

संबंधित समाचार