Salman Khan की फिल्म Tiger 3 के गाना 'लेके प्रभु का नाम' का पोस्टर रिलीज, Arijit Singh ने दी है गाने को आवाज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के पहले गाना लेके प्रभु का नाम का पोस्टर रिलीज हो गया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 के लेके प्रभु का नाम का पोस्टर रिलीज हो गया है।सलमान खान ने 'लेके प्रभु का नाम' की एक झलक शेयर की है। पोस्टर में सलमान और कटरीना कैफ स्वैग वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CykgVeVoOdP/

 सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, पहले गाने की पहली झलक, लेके प्रभु का नाम! ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। गाना 23 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। टाइगर 3 इस दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। 

टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:- फिल्म 'थ्री ऑफ अस' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, सिनेमाघरों में इस दिन दिखेगी आशा, सुकून और प्रेम की कहानी!

संबंधित समाचार