चीन में एक फैक्ट्री की इमारत ढहने से तीन की मौत, आठ घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

होहोट। उत्तरी चीन के मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में एक फैक्ट्री की इमारत ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

ऑर्डोस सिटी के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने बताया कि हादसा इजिन होरो बैनर क्षेत्र के ज़साक टाउनशिप स्थित मताइहाओ कोयला खदान में गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। ब्यूरो के मुताबिक इमारत ढहने के बाद 11 मलबे में दब गए।

 ब्यूरो ने बताया कि शुक्रवार सुबह 3:55 बजे तक सभी फंसे हुए लोगों को निकाल लिया गया और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। ब्यूरो के मुताबिक इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें:- Foreign language : ईरान में अंग्रेजी-अरबी समेत विदेशी भाषाएं नहीं पढ़ेंगे बच्चे, जानिए सरकार ने क्यों लगाया प्रतिबंध?

संबंधित समाचार