प्रयागराज: ऑडियो लीक के मामले में नपे पूर्व डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर और दरोगा, एंटी करप्शन टीम ने दर्ज कराया केस
प्रयागराज। मनचाही पोस्टिंग और ट्रांसफर के नाम पर धन उगाही करने वाले सेवानिवृत डिप्टी एसपी समेत तीन पुलिस कर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने खुल्दाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन सभी पर आरोप है ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसे लेकर मोटी कमाई करते थे, जिसका एक वीडियो वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ है। एक बात और सामने आई है कि इसी मामले में एकआडियो भी वायरल हुआ है।
हालांकि यह मामला 2017 का बताया जा रहा है, जिस मामले में मुकदमा अब दर्ज किया गया है। बता दें कि 2017 में मन मुताबिक ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर पैसे का बड़ा लेनदेन करने वाले पुलिसकर्मियों के पांच साल बाद कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पुलिसकर्मियों के पैसों के लेनदेन का वायरल हुए आडियो की जांच के बाद हुई है। अभी तक इस मामले में जांच की जा रही थी।
मालूम हो कि सेवानिवृत्ति डिप्टी एसपी देशराज, सिंह, तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय सिंह और एसएसपी के स्टेनो रहे सुनील राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने मुकदमा खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक यह मामला वर्ष 2017 का है। उस वक्त एसएसपी के स्टेनो सुनील राय और थानाध्यक्ष खुल्दाबाद संजय सिंह के बीच हंडिया थाने में पोस्टिंग को लेकर पैसे के लेनदेन की बात सामने आई थी। जिसका आडियो भी वायरल हुआ था।
इस मामले की जांच तत्कालीन एसपी प्रतापगढ़ शगुन गौतम और एंटी करप्शन कर रही थी। जांच के आधार पर अब एंटी करप्शन टीम ने रिटायर्ड डिप्टी एसपी देशराज इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर संजय और दारोगा सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संजय सिंह इस दिनों चंदौली में इंस्पेक्टर पद पर और सुनील प्रतापगढ़ में एसपी के स्टेनो के पद पर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं ने पढ़ी नमाज, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
