प्रयागराज: सड़क हादसे में घायल बेटे की अस्पताल में मौत से कोहराम, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। बीते पांच दिन पहले दो बाइकों की जोरदार टक्कर में तेलियरगंज निवासी अंकुर बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद घरवालो ने उसे इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया था। जहां शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई। रविवारकी सुबह परिजन उसका शव लेकर प्रयागराज पहुंचे और शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। इससे पूरा आवागमन ठप हो गया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौक पर पहुंच गई। काफी समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

जानकारी के मुताबिक शिवकुटी थाना क्षेत्र के टीवी कालोनी के रहने वाले मुन्नालाल हाई कोर्ट के कर्मचारी हैं। उनका इकलौता बेटा अंकुर प्रतियोगी परीक्षक तैयारी करता था। कुछ दिन पहले वह घर से किसी काम से निकला था। बाइक टककर मे वह स्टेनली रोड पर सड़क हादसे में जख्मी हो गया। पिता का कहना है कि देर रात थाने के एक सिपाही ने फोन पर बताया कि उनका बेटा जख्मी है।

इसके बाद वह स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचे, जहां से बेटे को लखनऊ रेफर कर दिया गया। बेटे को लखनऊ के मेदांता मे भर्ती कराया गया था जहां रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद परिजन शव लेकर वापस लौटे और तेलियरगंज चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पूरा रास्ता बंद होने से आवागमन ठप हो गया।

सूचना पुलिस को मिली तो कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद पुलिस ने घरवालो को समझाने का प्रयास किया। लेकिन घरवाले हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। काफी प्रयास और आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ और शव का अंतिम संस्कार कराया गया। पिता का आरोप है कि बेटे को अगवा करने के बाद पीटा गया और अधमरा समझ सड़क किनारे छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें: हरदोई: नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप माता महागौरी की हुई पूजा, मंत्रोच्चारण के बीच डालीं आहुतियां

संबंधित समाचार