हरदोई: नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप माता महागौरी की हुई पूजा, मंत्रोच्चारण के बीच डालीं आहुतियां                                  

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन भक्तों ने देवी दुर्गा के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी देवी की पूजा अर्चना की। इसके बाद मंत्र उच्चारण के बीच आहुतियां डालकर भक्ति मय वातावरण बनाया। किसी ने स्वयं तो अन्य ने आचार्य के माध्यम से आहुतियां डालीं। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप देवी माता महागौरी की पूजा अर्चना भक्तों ने की। पुष्प मिष्ठान लौंग आज से  विधिवत् पूजा अर्चना की और महा आरती का गुणगान किया।

इसके बाद साधकों ने देवी माता के मंदिर में पहुंचकर माताजी के श्री चरणों में अपना शीश लगाया और जयकारा लगाकर भक्ति मय वातावरण बनाया। बड़ी संख्या में उपवास रखने वाले देवी माता के भक्तों के लिए रविवार का व्रत अंतिम रहा। इस इसी कारण आचार्य के माध्यम से हवन करके वातावरण को शुद्ध किया। जिन भक्तों का व्रत रविवार को अंतिम व्रत रहा वह सोमवार के सुबह कन्या भोज करा कर व्रत को पारायण देंगे।

वहीं अन्य भक्त जो पूरे 9 दिनों तक उपवास रखते हैं वह सोमवार को भी देवी माता के नवम स्वरूप देवी माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करके उपवास रखेंगे और मंगलवार को कन्या भोज कराकर व्रत को पारायण  देंगे। रविवार को  सार्वजनिक अवकाश होने के कारण देवी माता के मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ी।  देवी माता के मंदिरों में जाकर विधिवत्त पूजा अर्चना की और मंगल की कामना की। अंबे तू है जगदंबे मैया जय काली मां खप्पर वाली ... की आरती का गुणगान किया।

यह भी पढ़ें: बहराइच: सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत, बालिका घायल

संबंधित समाचार