Hamirpur News: दुर्गा पंडाल खोलते समय करंट की चपेट में आए युवक की मौत… साथी झुलसा, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में दुर्गा पंडाल खोलते करंट की चपेट में आए युवक की मौत व साथी झुलसा।

हमीरपुर में दुर्गा पंडाल खोलते करंट की चपेट में आए युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

हमीरपुर, अमृत विचार। राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव में नवदुर्गा पूजा का पंडाल खोलने के दौरान दो युवक ऊपर से गुजरे विद्युत तारों में उतर रहे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीण दोनों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव में अरविंद रैकवार (28)  पुत्र चंदा और उसका साथी श्यामसुंदर पुत्र नवल नवदुर्गा पूजा पंडाल को खोल रहे थे। तभी पंडाल को खोलते समय ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन के तारों में पंडाल के पाइप छूने से करंट की चपेट में आ गए। हादसे में अरविंद और श्याम सुंदर गंभीर रूप से झुलस गए।

जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीण राठ के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे घायल श्यामसुंदर का इलाज किया जा रहा है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अरविंद ईंट भट्ठों में मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी ममता के अलावा आठ वर्षीय पुत्र सचिन और पांच वर्षीय पुत्री मान्या को रोता  बिलखता हुआ छोड़ गया है। इस मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार