बरेली: PET की परीक्षा का जायजा लेने निकले जिला अधिकारी व एसएसपी
बरेली, अमृत विचार। आज जिले में दो पालियों में PET की परीक्षा है। परीक्षा को सुकुशल कराए जाने को लेकर आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान द्वारा संयुक्त रूप जनपद, बरेली में आयोजित PET की परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र बिशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली व राजकीय इंटर कॉलेज,बरेली में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उसके बाद उन्होंने थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण व भ्रमण कर थाना पर प्रचलित अभिलेख चेक करते हुए थाना कार्यालय, हवालात, थाना परिसर, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प-डेस्क,मैस आदि का निरीक्षण कर थाने की साफ-सफाई व अभिलेखो को अध्यावधिक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें- बरेली: पांच दिन से गिर रहा शेयर बाजार, 31 को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की बढ़ी चिंता
