बरेली: PET की परीक्षा का जायजा लेने निकले जिला अधिकारी व एसएसपी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। आज जिले में दो पालियों में PET की परीक्षा है। परीक्षा को सुकुशल कराए जाने को लेकर आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान द्वारा संयुक्त रूप जनपद, बरेली में आयोजित PET की परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र बिशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली व राजकीय इंटर कॉलेज,बरेली में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उसके बाद उन्होंने थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण व भ्रमण कर थाना पर प्रचलित अभिलेख चेक करते हुए थाना कार्यालय, हवालात, थाना परिसर, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प-डेस्क,मैस आदि का निरीक्षण कर थाने की साफ-सफाई व अभिलेखो को अध्यावधिक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें- बरेली: पांच दिन से गिर रहा शेयर बाजार, 31 को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की बढ़ी चिंता

संबंधित समाचार