काशीपुर का बहुचर्चित व्यापारी मामला: प्रतीक अग्रवाल ने अनूप अग्रवाल पर लगाए कई आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। शहर के बहुचर्चित व्यापारी की हत्या के प्रयास के मामले में पीड़ित व्यापारी प्रतीक अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता में अनूप अग्रवाल पर कई सनसनीखेज आरोप लगाये। वहीं उन्होंने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने खुद को और अपने परिवार को आरोपियों से खतरा बताया है।

रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से अनूप अग्रवाल के अत्याचारों से बुरी तरह पीड़ित थे। हद तो तब हो गई जब करीब एक माह पूर्व अनूप अग्रवाल ने  उनसे 20 लाख रुपए उधार मांगे। मना करने पर मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पायते वाली रामलीला के शुभारंभ अवसर पर रामलीला मैदान में अनूप अग्रवाल ने उन्हे एक एडिटेड अश्लील वीडियो दिखाकर 40 लाख रुपए की मांग की।

बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद से पीड़ित का परिवार गहरे सदमे में है। आरोपी के अत्याचारों से ग्रस्त होकर पीड़ित ने 25 अक्टूबर को कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही आरोपियों से अपनी व अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए उनकी जल्दी गिरफ्तार की मांग भी की। उधर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके संभावित स्थानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार