अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई 20 नवंबर को सुनिश्चित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अब्बास अंसारी के चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए मामले को आगामी 20 नवंबर के लिए सूचीबद्ध किया गया।

इसके अलावा कोर्ट ने मुकदमे की अगली सुनवाई तक अंतरिम आदेश पर यथास्थिति बनाए रखने का भी निर्देश दिया है।याचिका पर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याची के खिलाफ किसी भी प्रकार की उत्पीड़नात्मक करवाई करने पर रोक लगा दी थी। उक्त आदेश न्यायमूर्ति राजवीर सिंह की एकलपीठ ने अब्बास अंसारी व दो अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया।

गौरतलब है कि मऊ थाने में 28 फरवरी 2022 को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उपनिरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने अब्बास अंसारी व डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया था। अब्बास अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने प्रचार खत्म होने के बाद जनपद में लागू सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करते हुए लगभग 100 से 150 लोगों को एकत्रित कर रोड शो किया।

ये भी पढ़ें -POSUPCON-2023 : हड्डियों की बीमारी और इलाज पर चर्चा करने राजधानी में जुटेंगे पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक सर्जन

संबंधित समाचार