सफेदाबाद में मिलीं भाजपा विधायक की गुमशुदा पत्नी, गाजीपुर थाने के साथ बाराबंकी पुलिस की टीम ने किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। सुलतानपुर के लंभुआ सीट से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी 65 वर्षीय पुष्पा वर्मा को गाजीपुर थाने और बाराबंकी पुलिस ने बुधवार की दोपहर सफेदाबाद से बरामद कर लिया। गुमशुदा भाजपा विधायक की पत्नी पुलिस टीम को हिंद मेडिकल काॅलेज के पास एक पेड़ के नीचे बैठी मिली।

सूचना पर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने उनके सुपूर्द कर दिया। पुष्पा वर्मा की तलाश में इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह समेत सर्विलांस और पुलिस की 10 टीमें लगाई गई थीं। पड़ोसी जिलों में भी उनकी फोटो थानों में प्रसारित कर दी गई थी। जिससे वह भी अलर्ट रहें।

इसके अलावा विधायक के इंदिरानगर आवास से लेकर पालीटेक्निक चौराहा, अयोध्या रोड, कमता, चिनहट समेत अन्य मार्गों पर लगे करीब 500 से अधिक सीसी कैमरे खंगाले गए थे। जिधर भी वह जाती दिखाई थीं टीमें उधर उनकी तलाश में भेजी गई थीं। इस बीच हिंद मेडिकल कालेज के पास बाराबंकी पुलिस की मदद से गाजीपुर थाने की पुलिस टीम ने उन्हें बरामद कर लिया।

मंगलवार सुबह पुष्पा वर्मा घर में बिना बताए चली गई थीं। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो उनके बेटे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने अपने विधायक पिता सीताराम को सूचना दी। परिवारीजन ने बताया कि पुष्पा को भूलने की बीमारी है। आशंका है कि वह कहीं रास्ता भटक गईं और भूलने की बीमारी के कारण वापस नहीं लौट पाईं।

इस पर बेटे पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी की र‍िपोर्ट दर्ज कराई थी। दोपहर में विधायक सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे और डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी थी। इसके बाद पुलिस विधायक पत्नी की तलाश में जुटी थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सुहागिनों ने रखा करवाचौथ का व्रत, करवा मैया से मांगी पति की लम्बी उम्र

संबंधित समाचार