अयोध्या: दीपोत्सव पर एक लाख दीपों से जगमग होगा राम मंदिर, राम की पैड़ी पर जलेंगे 21 लाख दीपक

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। सातवें दीपोत्सव पर राम मंदिर को एक लाख दीपों से जगमग किया जाएगा। इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से तैयारी में जुटा है। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस बार दीपोत्सव बेहद खास होगा। दीपोत्सव पर बड़ी संख्या स्वयंसेवक राम मंदिर में एक लाख दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। वहीं राम की पैड़ी पर 21 लाख दीपों से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने के लिए अवध विश्वविद्यालय तैयारी कर रहा है। 

दीपोत्सव को लेकर रामकथा संग्रहालय में शुक्रवार को हुई बैठक में साधु-संतों ने जिला प्रशासन को दीपोत्सव में जनसामान्य की सहभागिता और फैले डेंगू के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने का सुझाव दिया है। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने संतों को आश्वास्त किया है कि दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सुरक्षा के मद्देनजर एक निश्चित अवधि के दौरान राम की पैड़ी पर लोगों का प्रवेश बंद हो जाएगा। हालांकि उसके बाद आम जनमानस के लिए देर रात्रि तक लेजर शो सहित अन्य आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास दीपोत्सव के दूसरे दिन दीपावली पर भी भव्य आयोजन करने और इसका सीधा प्रसारण कराए जाने का सुझाव रखा।

जगतगुरु राघवाचार्य ने दीपोत्सव के दौरान मठ-मंदिरों पर भी भव्य आयोजन किए जाने व रास्तों को खुला रखने की बात कही है। बैठक में सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सीडीओ अनीता, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ महंत राघवाचार्य, महंत रामदास, महंत अवधेश दास, महंत शशिकांत दास सहित अन्य साधु-संत मौजूद रहे।

धार्मिक स्थलों पर भी होगा दीपोत्सव

इस बार 84 कोसी परिक्रमा के अंतर्गत आने वाले मठ मंदिरों में भी दीपोत्सव की भव्यता दिखाई देगी। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या नगर निगम के 60 वार्ड में दीपोत्सव आयोजन जन सहभागिता के आधार पर किया जाएगा। बताया कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर अयोध्या जनपद से जुड़े धार्मिक व पौराणिक स्थलों पर भी दीपोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: दबंगों ने महिला को पीट-पीटकर किया मरणासन्न, नाली के विवाद में की गई मारपीट

संबंधित समाचार