लखनऊ : आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर डिप्टी सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही यह बड़ी बात

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से शुक्रवार को आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर वेतन बढ़ोतरी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने किया।

दरअसल, किंग जांच चिकित्सा विश्वविद्यालय, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ,एसजीपीजीआई और  कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बहुत ही कम है। वेतन बढ़ोतरी की मांग आउटसोर्सिंग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्याओं की जानकारी दी। 

उपमुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल की तरफ से बताया गया कि  महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट शासन को जून माह में ही भेज दी गई थी, लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी वेतन बढ़ोतरी संबंधी शासनादेश जारी नहीं किया गया। यूनियन के सभी पदाधिकारीयों ने मांग किया है कि वेतन बढ़ोतरी का शासनादेश जारी किए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को निर्देश जारी किया जाए। इस पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि जल्द ही वेतन बढ़ोतरी की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : निर्णायक फैसले के लिए एकजुट हुये कर्मचारी, कल करेंगे प्रदर्शन

संबंधित समाचार