बहराइच: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार बाबू की मौत, चालक वाहन समेत फरार
बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर कोनारी के निकट बाइक सवार इंटर कॉलेज के बाबू को डीसीएम ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरकुट्टी निवासी दिनेश कुमार सिंह (45) हुकुम सिंह इंटर कॉलेज में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार रात को वह बाइक से लखनऊ बहराइच मार्ग पर जा रहे थे। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कोनारी बंगले के पास वह पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। मौके पर ही दिनेश कुमार सिंह की मौत हो गई।
हादसे की सूचना लोगों ने कोतवाली में दी। लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने के चलते चालक वाहन समेत फरार हो गया। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के बाद केस दर्ज किया जायेगा। इंटर कॉलेज के बाबू की मौत से क्षेत्र के लोगों में शोक है।
यह भी पढ़ें:-जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
