संभल: 57 हजार की नगदी चुराते दो किशोर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बहजोई, अमृत विचार। सादातबाड़ी की साप्ताहिक बाजार में दो किशोरों ने दुकानदार के गल्ले से 57 हजार की नकदी निकाल ली। पुलिस ने दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर रकम बरामद कर ली है।

बहजोई के गांव सादातबाड़ी की साप्ताहिक बाजार में दुकानदार जाकिर निवासी सादातबाड़ी के गल्ले से  दो किशोरों ने 57 हजार 37 रुपये की नकदी चोरी कर ली। शक होने पर दुकानदार ने टोका तो किशोर भागने लगे।

जाकिर ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया तो पुलिस कर्मियों ने दोनों  को  हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान चोरी किए गए 57037 रुपए उनकी जेब से बरामद कर लिए। दुकानदार जाकिर की ओर से दोनों ही नाबालिगों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोतवाल विद्युत गोयल ने बताया कि दोनों किशोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम बरामद कर ली गई है।

 

संबंधित समाचार