बहराइच : सस्ता प्याज खरीदने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़
जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। प्याज के बढ़ते दाम को देखते हुए सरकार की ओर से स्टाल लगाकर बिक्री के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। रविवार को लखनऊ से आई टीम द्वारा जरवल रोड में ₹25 प्रति किलो की दर से प्याज बिक्री की गई। प्याज खरीदने के लिए लोगों भीड़ लग गई। पुलिस को भीड़ तितर बितर करने के लिए मेहनत करनी पड़ी।
जिले के साथ प्रदेश में प्याज के रेट आसमान छू रहे हैं। जनपद में प्याज 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। बढ़ रही महंगाई के चलते गरीबों की थाली से प्याज गायब होने लगी है। प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग उसका प्रयोग सब्जी में नहीं कर पा रहे हैं। इसका ख्याल सरकार की ओर से रखा गया है। रविवार को लखनऊ महानगर स्टेशन स्थित विज्ञानपुरी की टीम पिकअप वाहन से प्याज लेकर जरवल रोड क्षेत्र में पहुंची। तूफानी चौराहा, पंजाब नेशनल बैंक के निकट सभी ने प्याज की बिक्री शुरू की। 25 रूपये प्रति किलो ग्राम प्याज के बिक्री की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी प्याज खरीदने के लिए वाहन के आसपास पहुंच गए।
भीड़ को देख वाहन चालक ने पुलिस को जानकारी दी। जरवल रोड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी को लाइन में खड़ा करवाकर प्याज खरीदने के निर्देश दिए। लाइन में लगकर विभिन्न गांव के लोगों ने प्याज की खरीदारी की। हालांकि भीड़ के चलते कुछ ही समय में पूरे वाहन के प्याज की बिक्री हो गई। ग्रामीणों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना भी की।
ये भी पढ़ें -संजय सेतु पुल पर डंपर हुआ खराब, चार किलोमीटर तक जाम में फंसे कई वाहन
