इजरायल के साथ खड़े होने वाले इंसानियत के दुश्मन: तौकीर रजा
फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार। इजरायल के हमलों के बाद फिलस्तीन में युद्ध की स्थिति को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सोमवार को कहा कि इजराइल फिलिस्तीन के बेकसूर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मार रहा है। यह जुल्म की इंतेहा है। इजराइल ने मस्जिद-ए-अक्सा को भी कब्जे में ले रखा है।
इस कत्ल-ए-आम पर लोगो में गुस्सा है। 17 नवंबर को जुमे की नमाज के बाद फिलस्तीन के लिए इस्लामिया मैदान में सामूहिक दुआ की जाएगी। जिसमें सभी खानकाहों के सज्जादगान के साथ इंसानियत में यकीन रखने वाले शामिल होंगे। कहा के फिलस्तीन में हो रहे जुल्म में यहूदी और सऊदी एक हो गए हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि फिलस्तीन में मारे गए लोगों के लिए घरों में कुरान की तिलावत करें। जो लोग इजराइल के इस जुल्म के साथ खड़े हैं, वे इंसानियत के दुश्मन हैं।
मौलाना ने कहा कि अफसोस की बात है कि जब युद्ध रोकने के लिए वोटिंग हुई तो हमारे देश ने उससे दूरी बना ली। बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह इजरायल के साथ खड़े हैं। फलस्तीन में दस साल में 10 लाख लोग मारे गए। यहां पीएम को युद्ध बंदी की बात करनी चाहिए, लेकिन वह युद्ध बंदी को लेकर हुई बैठक में शामिल नहीं हुए।
हालांकि, उन्होंने फिलस्तीन के लिए राहत सामग्री भेजने की सराहना की। हमास के हमले को लेकर किए गए सवाल पर मौलाना ने कहा कि इस तरह की साम्प्रदायिकता को फैलाने का काम करने वाली मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जाए। डॉ. नफीस खान, मुनीर इदरीसी, मोहम्मद नदीम खान, मोहम्मद सलीम खान, नदीम कुरैशी, अफजाल बेग आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: अगर सड़क पर दिखे गौवंशीय तो मालिक की खैर नहीं, लगेगा पांच हजार रुपये का जुर्माना
