सीतापुर के रहने वाले श्रमिक का बाराबंकी में हुआ एक्सीडेंट, मौत
मसौली /बाराबंकी, अमृत विचार। लखनऊ-अयोध्या रेलवे मार्ग के चौड़ीकरण कार्य मे लगे एक 52 वर्षीय मजदूर की अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
सीतापुर जनपद के महोली थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हौरा निवासी गया प्रसाद पुत्र चेतराम लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय रेलमार्ग पर मजदूरी का काम करता है। मंगलवार की भोर मजदूर की सैफपुर रेलवे क्रासिंग के निकट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए ठगने का आरोप, मुकदमा दर्ज
