Kanpur Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर के रावतपुर में संदिग्ध परिस्थितियों महिला की मौत हुई।
कानपुर के रावतपुर थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के रावतपुर थानाक्षेत्र के सैय्यद नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। महिला कि मौत के बाद परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। करीब सात साल पहले महिला ने प्रेम विवाह किया था।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति शराब के नशे में महिला से मारपीट करता था। परिजनों का आरोप बेटी के शरीर में अनगिनत चोटों के निशान है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: गंगा में गिरते नालों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की कार्रवाई... जलनिगम पर 35 लाख का लगाया जुर्माना
