भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले के मुख्य आरोपी समर सिंह को मिली जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपी सिंगर समरजीत सिंह उर्फ समर सिंह को व्यक्तिगत बॉन्ड पर रिहा करने के आदेश के साथ जमानत दे दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया है। 

याची की गिरफ्तारी 8 अप्रैल को हुई थी और वह पिछले 7 महीने से वाराणसी जेल में बंद है। याचिका के अनुसार मृतक आकांक्षा दूबे की मां मधु दूबे ने 27 मार्च 2023 को वाराणसी के सारनाथ थाने में याची और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया और यह आरोप लगाया गया कि आकांक्षा दूबे भोजपुरी फिल्म शूटिंग करने के लिए वाराणसी आई थी और सारनाथ स्थित सोमेंद्र होटल में रुकी थी।

पिछले तीन साल से याची और उसके भाई संजय सिंह लगातार आकांक्षा दूबे को मानसिक प्रताड़ना के साथ साथ परेशान कर रहे थे, जिसकी वजह से आकांक्षा दूबे ने 26 मार्च को उसी होटल में आत्महत्या कर ली थी। खबरों के अनुसार उस वक्त एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'लायक हूं मैं नालायक नहीं की' शूटिंग के लिए वाराणसी गई हुई थी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जमीनी विवाद में वृद्ध को बंधक बनाकर पिटाई, जिला अस्पताल में मौत

संबंधित समाचार