लखनऊ : ISIS के दोनों आतंकियों की आज से कस्टडी रिमांड शुरू, कई बातों की पड़ताल करेगी ATS

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आईएसआईएस के अलीगढ़ से गिरफ्तार संदिग्ध दोनों आतंकियों की 6 दिन की अदालत से मिली कस्टडी रिमांड आज से शुरू हो गई है। इस अवधि में एटीएस दोनों के मॉड्यूल और नेटवर्क पर पूछताछ कर फंडिंग के बारे में भी जानकारी हासिल करेगी। एटीएस दोनों को अलीगढ़ भी ले जाने की तैयारी में हैं।

बताते चलें कि इन संदिग्ध आतंकियों-अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को एटीएस ने रविवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में एटीएस को पता चला था कि ये आईएस के पुणे माड्यूल के आतंकी शहनवाज और रिजवान अली ते संपर्क में थे। इन दोनों के माध्यम से आईएसआईएस उप्र में अपनी जड़ें गहरी करने में जुटा हुआ था। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में माड्यूल सक्रिय हैं। एटीएस की पूछताछ में इन दोनों संदिग्ध आतंकियों का संपर्क अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई छात्रों से होने का भी खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें -दीपावली पर भीड़ के चलते लखनऊ में रहेगा रूट डायवर्जन, बाजार जाने से पहले पढ़ें ये खबर

संबंधित समाचार