मुरादाबाद : बाजार में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, दिवाली तक डायवर्जन
व्यवस्था : आज दोपहर दो बजे से रविवार तक महानगर की यातायात एवं पॉर्किंग व्यवस्था को तय हुए रूट
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिवाली पर्व पर महानगर में यातायात और पॉर्किंग की बेहतर सुविधा देने के लिए पुलिस ने योजना तैयार की है। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि गुरुवार दोपहर दो बजे से रविवार तक भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री का समय सुबह 6 बजे से रात दो बजे तक रहेगा। इन दिनों में माल गोदाम के वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, सीओ कोतवाली देशदीपक सिंह ने भी सर्राफा व्यापारियों संग बैठक की है। इसमें नगर निगम के भी अधिकारी थे। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने भी व्यापारियों के साथ चर्चा की है। बैठक के बाद सर्राफा कमेटी बाजारगंज के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि दिवाली के दिनों में गुरहट्टी चौराहे से मंडी चौक तक केवल बाइक सवार आवागमन करेंगे।
मंगल का बाजार टाउन हॉल के पास नहीं लगेगा। मंगल का बाजार में ढाई सौ से 300 तक फड़ लगते हैं। भीड़ के कारण टाउन हॉल से अमरोहा गेट तक का सफर मुश्किल हो जाता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा है कि दिवाली के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापारी आरके मदान, दीपक सिंघल, श्रवण कुमार, नितिन रस्तोगी, पोनी सहगल, नीरज बंसल आदि मौजूद रहे।
ऐसे होगा आज से वाहनों का संचालन
- गुरहट्टी चौराहा से टाउन हॉल और टॉउन हाल से मंडी चौक की तरफ ई-रिक्शा, कार, ऑटो आवागमन नहीं करेंगे।
- नीम की प्याऊ से कोई भी वाहन गुरहट्टी चौराहा एवं टॉउन हाल की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- इंपीरियल चौराहा से बुध बाजार की तरफ जाने वाले वाहन हिंदू कॉलेज तक ही जा सकेंगे। इनकी पॉर्किंग हिंदू कॉलेज में होगी।
- बुद्ध बाजार से टाउन हाल की तरफ बाइक को छोड़कर अन्य वाहन नहीं जाएंगे। बाइकों की पॉर्किंग टाउन हॉल में महिला-पुरुष अस्पताल में रहेगी।
- ताड़ीखाना से बुध बाजार की तरफ बाइकों को छोड़कर अन्य वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
- संभल गेट से मंडी चौक की तरफ कोई वाहन आवागमन नहीं करेंगे। इस तरफ आने-जाने वाले वाहन संभल गेट से, गलशहीद थाने से होकर गलशहीद चौराहा होकर महानगर में जाएंगे।
- एस. कुमार चौराहा से मंडी चौक की तरफ केवल बाइकों का आवागमन रहेगा। पॉर्किंग गोकुलदास डिग्री कॉलेज में रहेगी।
- जामा मस्जिद की तरफ से मंडी चौक जाने वाले हल्के वाहन जीआइसी कॉलेज से आगे नहीं जाएंगे। इनकी पॉर्किंग जीआइसी में ही रहेगी। ऐसे वाहन मंडी चौकी की तरफ से वापस भी नहीं आएंगे।
- तहसील स्कूल से चौमुखा पुल, असालतपुरा से अमरोहा गेट, बुध बाजार से असालतपुर चौराहा, मधुबनी तिराहा से साईं मंदिर और कटरा नाज से अमरोहा गेट की तरफ हल्के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- नवीन नगर मोड़ से अंदर की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। इन वाहनों की पॉर्किंग नई तहसील किला के पास रहेगी। कांठ रोड पर पीएसी तिराहा से हरथला तक कोई भी वाहन मार्ग किनारे खड़े नहीं होंगे, ऐसे वाहनों की पॉर्किंग नई तहसील किला के पास रहेगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आयुष विंग में दवाओं का टोटा, रोगी परेशान
