लखनऊ में CM योगी से मिले चंपत राय, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दिया न्योता
लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई इस मुलाकात के दौरान चंपत राय ने मुख्यमंत्री को आगामी जनवरी माह में अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। गौरतलब है कि इसके पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ट्रस्ट के सदस्यों ने मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया था।
चंपत राय ने मीडिया से कहा कि कई वर्षों बाद अयोध्या अपने पुराने वैभवशाली स्वरुप को प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या को दीपोत्सव के रूप में एक प्रमुख त्यौहार भी मिल गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम का मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था की पहचान है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मुक्ति और मोक्ष की नगरी है और यहां के दर्शन मात्र से ही पुनर्जन्म तक से मुक्ति मिल जाती है।
प्रभु श्री राम की असीम अनुकंपा, पूज्य संतों एवं दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज व पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के आशीर्वाद, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी एवं रामभक्तों के सदियों के अनवरत संघर्ष तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व का…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2023
ये भी पढ़ें - धन्वंतरि जयंती आज, बेहतर स्वास्थ्य के लिए कर सकते हैं यह काम
