विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को केंद्र के समान मेमोरेंडम जारी कर पुरानी पेंशन का लाभ देने की तैयारी, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में विशिष्ट बीटीसी 2004 के तहत नियुक्त हुए बेसिक शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिल सकता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को एक आश्वासन दिया है। शिक्षकों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमाऱ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
इस मुलाकात के दौरान विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने,प्राथमिक/उच्च प्राथमिक में पदोन्नति के बाद 17140/18150 का न्यूनतम वेतनमान देने,सभी शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेश चिकित्सा का लाभ देने,शिक्षकों को 20 लाख रुपए का सामूहिक तथा 40 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का लाभ देने को लेकर चर्चा हुई है।
अवकाश में भी बढ़ोतरी की तैयारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक वर्ग के प्रदेश संयुक्त मंत्री शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर" ने बताया मार्ग सरकारी आवास पर हुई है। इस बैठक के दौरान शिक्षकों को प्रतिवर्ष 15 ईएल देने एवं परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका में पितृ विसर्जन..नवरात्र के प्रथम दिन एवं अष्टमी के अवकाश को शामिल करने की भी चर्चा हुई जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।
विशिष्ट बीटीसी 2022 के शिक्षकों को इस तरह से मिल सकता है लाभ
विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने 5 मई 2003 को सर्वप्रथम 46189 पदों का सृजन किया फिर इन पदों के सापेक्ष चयनित करने के लिए 14 जनवरी 2004 को विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए शासनादेश जारी किया जिसके क्रम में प्रदेश में 46189 विशिष्ट बीटीसी शिक्षक नियुक्त हुए इसलिए यह सभी शिक्षक केंद्र सरकार के द्वारा 3 मार्च 2023 को जारी पेंशन मेमोरेंडम जिसमें एनपीएस नोटिफिकेशन के पुर्व के विज्ञापन से चयनित समस्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन देने का प्रावधान किया गया है के अंतर्गत आएंगे अतः इन समस्त शिक्षकों को 1 अप्रैल 2005 के पुर्व के विज्ञापन से चयनित कार्मिकों के विवरण में शामिल करने के लिए निदेशक(बेसिक शिक्षा) की ओर से जारी करने की तैयारी है।
इसके अलावा राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेश चिकित्सा देने के विषय पर मुख्यमंत्री काफ़ी सकारात्मक रहे और कहा कि राज्य के सभी कर्मचारियों शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा देना उनकी प्राथमिकता में है। सामूहिक एवं दुर्घटना बीमा पर भी मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया।शिक्षकों को वार्षिक 15 ईएल एवं परिषदीय विद्यालयों के अवकाश तालिका में पित्र विसर्जन नवरात्र के प्रथम एवं आठवें दिन अवकाश के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का रुख सकारात्मक रहा।
यह भी पढ़ें:-Ujjwala Scheme : फ्री सिलेंडर योजना शुरू, CM योगी बोले - PM मोदी ने जनता को दी बड़ी सौगात
