Ujjwala Scheme : फ्री सिलेंडर योजना शुरू, CM योगी बोले - PM मोदी ने जनता को दी बड़ी सौगात
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर की सौगात दी है। प्रदेश के 1 करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को इस योजना के तहत त्यौहार पर मुफ्त सिलेंडर वितरित किये जायेंगे। योजना की शुरुआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों देशवासियों को उज्ज्वला योजना की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि आज देश में 9 करोड़ 7 लाख लोगों को स्वस्थ ईंधन की सौगात पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले लोगों को गैस कनेक्शन पाने के लिए लम्बी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। लेकिन आज लोगों के घर तक सिलेंडर आसानी से पहुँच रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि रसोई गैस केवल भोजन बनाने तक ही सीमित नहीं है। इससे लोगों को अस्थमा और सांस सम्बंधित कई रोगों से भी छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में हमने घोषणा की थी कि जनता को दीपावली और होली पर मुफ्त सिलेंडर देंगे और आज ये पहला सिलेंडर दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि इस योजना के लिए सरकार दो हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके पहले पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी की सौगात भी दी थी। सीएम ने कहा कि योजना में लाभ पाने के लिए लाभार्थी अपने आधार कार्ड को गैस कनेक्शन और बैंक से लिंक जरूर करवाएं,जिससे सरकार को गैस कंपनियों को फण्ड देने में सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में CM योगी से मिले चंपत राय, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दिया न्योता
