करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, इलाके में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के लसाड़िया क्षेत्र की ढिकिया ग्राम पंचायत के बोडफला गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम शार्ट सर्किट से घर में करंट फैल जाने के बाद उसकी चपेट में आने से औंकार मीणा उनकी पत्नी भमरी, पुत्र देवीलाल और पुत्री मांगी की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। 

ये भी पढे़ं- प्रधान न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में दिव्यांगजन द्वारा संचालित कैफे का किया उद्घाटन 

 

संबंधित समाचार