अयोध्या: हाइवे पर बस चालक ने अचानक लगाया ब्रेक, पीछे से आ रही डीसीएम भिड़ी, एक की मौत, कोहराम
अयोध्या। गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को लखनऊ की ओर जा रही एक बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसके चलते पीछे चल रही डीसीएम आगे चल रहे बस के पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि डीसीएम का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की खबर पर इलाकाई पुलिस ने गंभीर घायल डीसीएम चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया तो अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि जिले के ही रौनाही थाना क्षेत्र के गांव पिलखावां निवासी 26 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद डीसीएम चलाता है।
वह अयोध्या से डीसीएम पर सामान लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था कि हाईवे पर कैंट थाना क्षेत्र साथ शुभम गेस्ट हाउस के पास आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। अचानक ब्रेक लेने के चलते डीसीएम,बस में पीछे से जा भिड़ी।
माजरा देख स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी दी तो 108 एंबुलेंस के ईएमटी राजकुमार पाठक ने अज्ञात के रूप में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया तो ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया था। मृतक युवक की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है।
यह भी पढ़ें: बारिश ने सुधारा लखनऊ का मौसम, AQI लेवल में आया सुधार, अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी ठंड
