बरेली: रामगंगा स्टेशन पर रुकेगी दादर और महाकाल एक्सप्रेस

बरेली: रामगंगा स्टेशन पर रुकेगी दादर और महाकाल एक्सप्रेस

बरेली, अमृत विचार। 17 से 29 नवंबर तक कार्तिक मेला की वजह से रामगंगा घाटों के नजदीक पड़ने वाले मंडल के तमाम स्टेशनों पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव किया जाएगा। जिसमें रामगंगा, कंकाठेर, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट नरौरा, बालावाली, हरिद्वार, ऋषिकेश और योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन शामिल हैं।

इसके अलावा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के चलते 26 से 28 नवंबर के बीच 04376 बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर, 04375 अलीगढ़-बरेली पैसेंजर, 04378 बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर, 04377 अलीगढ़-बरेली पैसेंजर ट्रेन में दो-दो सामान्य कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।

इसके अलावा रामगंगा स्टेशन पर 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली ( दादर एक्सप्रेस) 28 नवंबर को रुकेगी। यह ट्रेन 14:30 बजे रामगंगा स्टेशन आकर 11:32 बजे रवाना होगी।

वहीं 14320 महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव 29 नवंबर को रामगंगा स्टेशन पर होगा। यह ट्रेन 14:22 बजे आकर 14:24 बजे रामगंगा स्टेशन से रवाना होगी। वहीं अतिरिक्त टिकट काउंटर्स, अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ, अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ , मेडिकल सहायता केंद्र , हेल्प डेस्क तथा रेलवे कंट्रोल रूम में अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गयी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अन्नकूट स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रसाद है- राकेश पुरी