Kanpur dehat accident : आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक, पीएसी जवान की मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रसूलाबाद/ कानपुर देहात, अमृत विचार। पत्नी के साथ भैया दूज पर ससुराल अकबरपुर जा रहे कन्नौज के छिबरामऊ निवासी पीएसी जवान की बिरिया गढ़ेवा गांव के पास सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर होने के कारण मौत हो गई ।  जबकि उसकी पत्नी व दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस सभी  को सीएचसी  ले गई वहां ईएमओ ने पीएसी जवान को मृत घोषित करते हुए पत्नी व  दूसरे बाइक के चालक को हैलट रेफर किया है ।

कन्नौज के छिबरामऊ गांव निवासी विनीत श्रीवास्तव 30  37वीं वाहिनी कानपुर पीएसी   में 2017 मे भर्ती हुए थे। मौजूदा समय त्यौहार ड्यूटी के चलते उनकी बटालियन की तैनाती कन्नौज के सौरिख कस्बे में थी। मृतक की पत्नी अंजलि उर्फ शिवानी के अनुसार पीएसी जवान विनीत भाई दूज पर्व के कारण छुट्टी लेकर बाइक से उसके साथ अकबरपुर निवासी भाई दुर्गेश सविता को रोचना करने बाइक से जा रहे थे। तभी बिरिया गढ़ेवा  गांव के पास बिरिया से मिण्डा कुआं की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे  विनीत ,अंजली व दूसरी बाइक के चालक विजय सिंह 24 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे विजय के परिजन व पुलिस सभी को एंबुलेंस से  सीएचसी  ले गयी  वहां ईएमओ डॉक्टर बृजेश कुमार ने परीक्षण के बाद पीएसी जवान विनीत को मृत घोषित कर दिया। 

हादसे की जानकारी पर विनीत की मां कमलेश कुमारी ,बड़े भाई विपिन श्रीवास्तव, पिता सुरेश श्रीवास्तव ,बहने प्रिया पुष्पा आदि परिजन बिलखने लगे। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि सीएचसी से प्राप्त मेमो के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।  तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक पीएसी जवान की पत्नी अंजलि उर्फ शिवानी मामूली रूप से घायल है जिसका इलाज सीएचसी में कराया गया है। वहीं दूसरी बाइक चला रहे  विजय कुमार की हालत नाजुक है। उसे  इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है ।

9 माह में ही उजड़ गया सुहाग 
पीएसी जवान विनीत श्रीवास्तव की पत्नी अंजलि ने बिलखते हुए बताया कि उसकी शादी 22 फरवरी 2023 को हुई थी। पति 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में तैनात थे करीब एक माह से त्योहार ड्यूटी के चलते उनकी तैनाती कन्नौज के सौरिख कस्बे में थी। इधर सेना में तैनात अंजलि का भाई दुर्गेश सविता मौजूदा समय छुट्टी लेकर अकबरपुर आया था।  बुधवार को भाई दूज पर्व के चलते वह विनीत के साथ बाइक से रोचना करने अकबरपुर जा रही थी तभी हादसा हो गया। पत्नी बिलखते देख वहां  मौजूद महिला उपनिरीक्षक सुमन दीक्षित समेत अन्य महिलाओं ने उसे सांत्वना देते हुए आंसू पोछे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग - काबू पाने में जुटीं दमकल की कई गाड़ियां

संबंधित समाचार