मुरादाबाद : रोडवेज परिवहन निगम के विफल हुए इंतजाम, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। भैया दूज को लेकर राज्य सड़क परिवहन निगम मुरादाबाद रोडवेज के सारे पुख्ता इंतजाम धरे रह गए। भाइयों का तिलक करने वाली बहनों की भीड़ अपने गंतव्य से निकलकर सुबह से रोडवेज परिसर में पहुंचनी शुरू हो गई। भीड़ के कारण 10  बजे के बाद परिक्षेत्र के डिपो पर बसों की कमी का संकट बना रहा। घन्टों इंतजार के बाद आ रही बसों के पीछे यात्रियों का भागना और सीट के लिए मारामारी पूरे दी चली। रोडवेज की लापवाही प्राइवेट बस और डग्गामार मार वाहनों ने भरपूर फायदा उठाया।

बुधवार को भैया दूज के पर्व पर रोडवेज परिवहन निगम के इंतजाम बहनों की बड़ी भीड़ के सामने धराशाई हो गए। सुबह से ही मुरादाबाद डिपो से दिल्ली जाने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही लखनऊ गोरखपुर के यात्रियों को भी घन्टों बस का इंतजार करना पड़ा। पीतल नगरी डिपो पर काशीपुर, रामनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, चंदौसी, बहजोई, बदायूं, जाने वाले मार्ग की बसों का संकट बना रहा। कुंदरकी, बिलारी ,सेफनी ,खरसोल, मित्रपुर, शाहाबाद होकर बरेली जनपद के जाने वाली बसों का 4 से 5 घन्टे तक यात्रियों को इनतजार करना पड़ा। 

वहीं भिवानी और रोहतक डिपो की दो बसें रोहतक में हड़ताल होने के कारण रद्द हो गई। जिससे गाजियाबाद, दिल्ली ,काले खां, सेपला और रोहतक जाने वाले यात्रियों के समस्य शाम तक बनी रही। इन मार्गो पर जाने वाले यात्रियों को पीतल नगरी डिपो की बस दिल्ली कौशांबी डिपो तक भेजा। हापुड़ डिपो की दिल्ली से रामनगर जाने वाली बस 1:30 बजे मुरादाबाद पहुंचती है जिसके रद्द होने से भोजपुर, ठाकुरद्वारा, काशीपुर रामनगर के यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। रामनगर नैनीताल जाने वाली अन्य डिपो की बसें भी मुरादाबाद नहीं पहुँचने से यात्री परेशान रहे।

सड़क राज्य परिवहन निगम की व्यवस्था के बड़ी भीड़  से चरमरा गई। जिसके बाद प्राइवेट बस और डग्गा मार वाहनों की मौज आ गई। रोडवेज पर बसों के इंतजार में खड़े सैकड़ों यात्रियों की प्राइवेट बसों व डग्गामार वाहनों में सफर करना मजबूरी बन गया। जिससे रोडवेज परिवहन निगम को आर्थिक हानि होने के साथ-साथ उसके पुख्ता इंतजामों की भी पोल खुल गई।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में कम हुआ वायु प्रदूषण, छह प्रमुख स्थान येलो रेंज में

संबंधित समाचार