मुरादाबाद में कम हुआ वायु प्रदूषण, छह प्रमुख स्थान येलो रेंज में

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दिवाली के दिन आतिशबाजी के चलते 300 के पार हो गया था वायु गुणवत्ता सूचकांक

मुरादाबाद। दिवाली के दिन घंटों की गई आतिशबाजी से जिले में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन बुधवार को प्रदूषण और कम होने से हवा साफ हो गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। 
दिवाली के दिन मुरादाबाद में बुद्धि विहार, दिल्ली रोड स्थित ईको हर्बल पार्क, सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में आतिशबाजी के चलते प्रदूषण 300 प्रति घन मीटर का स्तर पार कर गया था। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

दिल्ली एनसीआर से सटे होने का असर भी पीतलनगरी पर पड़ा। दिवाली के अगले दिन से इसमें सुधार होने लगा। बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे महानगर में वायु प्रदूषण और कम होने से लोगों को राहत मिली। जिगर कालोनी में 152, बुद्धि विहार में 136, कांशीराम नगर में 188, ट्रांसपोर्ट नगर में 181 और सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 186 रहा। यह सभी स्थान यलो रेंज में रहे। 

नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रदूषण बढ़ने पर निगम की ओर से स्प्रिंकल मशीन से पानी का छिड़काव पेड़ों और सड़कों पर कराया जाता है। जन सामान्य से अपील है कि वह प्रदूषण फैलाने से बचें। पटाखों के चलते हानिकारक रसायन व बारूद के गंध और शोर से वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है। इसलिए इससे दूर रहें। अपने घर व आसपास पौधरोपण व उसके संरक्षण पर जोर दें।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिला कारागार में बंद भाइयों को बहनों ने किया टीका, की लंबी उम्र की दुआ

संबंधित समाचार