लखनऊ: इन रुटों पर रोडवेज यात्रियों को मिलेंगी सीधी बस सेवा
लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने आगामी छठ महापर्व पर कई रुटों पर रोडवेज की सीधी बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। छठ पर दिल्ली से ट्रेन के जरिए लखनऊ आकर गोरखपुर, गाजीपुर, बनारस, बलिया क्षेत्रों के लिए यात्रियों को बस स्टेशनों से बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके लिए एमडी मासूम अली सरवर ने क्षेत्रीय प्रबंधक को दिशा-निर्देश दिए हैं कि ट्रेन के समय सारणी पर बसों का संचालन सीधी सेवा के रूप में कराया जाए। बसों का संचालन आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से होगा।
यह भी पढ़ें: बहराइच: नाबालिग किशोर ने सोशल मीडिया पर डाली पीएम के निधन की सूचना, पुलिस ने पिता को पहुंचाया जेल!
