मुरादाबाद: डांसर सपना चौधरी मामले में परिवादी के अधिवक्ता ने की बहस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के मामले में बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवादी के अधिवक्ता ने बहस पूरी की। इसके बाद अदालत ने परिवादी से साक्ष्य मांगे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।

सपना चौधरी के खिलाफ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने परिवाद दायर किया था। इसमें वादी की तरफ से बताया गया था कि 11 जून 2019 को सपना चौधरी मुरादाबाद स्थित रेलवे स्टेडियम में कार्यक्रम में आईं थीं। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए थे। इस कार्यक्रम की वजह से महानगर में जगह-जगह जाम लग गया था।

 इसमें सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया था। निर्धारित समय के बाद तक डीजे भी बजाया गया था। इस मामले में शिवसेना के नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर उन्होंने न्यायालय में परिवाद दायर कराया था। वादी के अधिवक्ता ने बताया कि गुरुवार को न्यू कोर्ट संख्या तृतीय की अदालत में पत्रावली पेश की गई।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दिवाली के बाद भी नहीं खत्म हुआ डेंगू संक्रमण, आठ नये रोगी मिले

संबंधित समाचार