किच्छा: सड़ी-गली अवस्था में मिला अधेड़ का शव...बगल में पड़ा था सल्फास का खाली पैकेट
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सड़ी गली अवस्था में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास से पुलिस को सल्फास का खाली पैकेट बरामद हुआ। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी किच्छा पहुंच गए। वह करीब दो सप्ताह से लापता चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की शिनाख्त ग्राम भुडिया कॉलोनी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी 65 वर्षीय खिरोद मंडल पुत्र विनोद मंडल के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर मृतक के पुत्र किशोर मंडल और तुषार मंडल भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक की पहचान अपने पिता खिरोद मंडल के रूप में की। पुलिस की पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवार जनों से नाराज होने के बाद उनके पिता खिरोद मंडल बिना बताए विगत 2 नवंबर को घर से चले गए थे।
मृतक के शव के पास सल्फास के खाली पैकेट बरामद होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: खिरोद मंडल ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा । फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
