बरेली: चीनी मिल की 15 सड़कों के लिए नहीं जारी हुई धनराशि
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में गुरुवार को किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड सेमीखेड़ा की प्रबंध समिति (वार्षिक साधारण सभा) की बैठक में कई प्रस्तावों और समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को सेमीखेड़ा चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ज्योति मौर्य ने पिछली बैठक के कार्यों में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि चीनी मिलों की 26 सड़कों की मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृति हो गई है और चीनी मिल 15 सड़कों की धनराशि आनी बाकी है।
डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन सड़कों की मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृति हो चुकी है, उस पर जल्द कार्य शुरू करा दिया जाए। उन्होंने समिति को सड़कों की सूची देने के आदेश दिया और कहा कि जिन सड़कों की मरम्मत के लिए बजट नहीं आया है उसके लिए पत्र शासन को भेजें। जिला गन्ना अधिकारी को आदेश दिया कि गन्ना क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक करें और केंद्रों पर निगरानी रखें। किसानों को कोई समस्या न हो।
चीनी मिल सेमीखेड़ा को नियमाें के मुताबिक गन्ना भुगतान के आदेश दिए। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, मुख्य गन्ना अधिकारी अमित कुमार चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता शैलेन्द्र सिंह, समितियों के सदस्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली में पहली बार 19 अक्टूबर को होगा विशाल श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन
