काशीपुर: अग्निशमन विभाग में वाहन समेत कर्मचारियों की भारी कमी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। अग्निशमन विभाग वाहनों और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। विभाग के पास न पर्याप्त वाहन हैं और न ही कर्माचारी। विभाग को मुख्यालय से नए वाहन आने की आस जरूर बनी हुई है।

काशीपुर में करीब तीन लाख से अधिक की जनसंख्या है। साथ ही इसका क्षेत्रफल भी बहुत बड़ा है। इतने बड़े क्षेत्रफल में यदि दो तीन जगह एक साथ आग लग जाए तो अग्निशमन विभाग के पास इन्हें बुझाने के लिए न तो पर्याप्त वाहन हैं और न ही कर्माचारी। बता दें कि आग लगने की स्थिति में विभाग को यहां स्थित उद्योगों के अग्निशमन वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है।

विभाग के पास आग पर काबू पाने के लिए वर्तमान में तीन बड़े वाहन हैं। इसमें से एक वाहन बाजपुर में तैनात है। जबकि यहां मौजूद दो वाहनों में से एक वाहन की मियाद पूरी हो चुकी है। वाहन की स्थिति बेहद खराब होने पर इसे नीलाम करने की कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं फायर मैन के 26 पदों में से 11 पद रिक्त चल रहे हैं।

पांच चालकों के सापेक्ष केवल चार चालक मौजूद है। इसमें से भी एक चालक की ड्यूटी बद्रीनाथ में लगी हुई है। इतना ही नहीं कई बार वीवीआईपी ड्यूटी में भी इन कर्मचारियों को भेजा जाता है। एफएसओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि वाहनों की संख्या कम है। दो वाहनों में से एक वाहन अपनी मियाद पूरी कर चुका है। मुख्यालय से एक नए वाहन के आने की उम्मीद है।  

संबंधित समाचार