एक्शन हीरो होने पर गर्व महसूस करते हैं सलमान खान, बोले- मैंने हर बार अपना शरीर दांव पर लगाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक्शन हीरो होने पर गर्व महसूस करते हैं। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ,12 नवंबर को रिलीज़ हुयी है। टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

सलमान खान ने कहा, मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं जो उन्होंने मुझ पर वर्षों से बरसाया है और उस प्यार के लिए भी जो उन्होंने मेरी टाइगर फ्रेंचाइजी को दिया है! मैंने अब तक तीन बार सुपर-स्पाई टाइगर की भूमिका निभाई है। इसलिए, यह सराहना मेरे लिए सफलता की हैट्रिक की तरह महसूस होती है। यह एक ऐसा किरदार है जिसके लिए मैंने हर बार अपना शरीर दांव पर लगाया है। वास्तव में मैंने इसमें अपना सब कुछ दे दिया है। इसलिए, इन फिल्मों की सफलता भी मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत है।

https://www.instagram.com/p/CyU8wMKIJew/

सलमान खान ने कहा, मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है और मैं भाग्यशाली हूं कि लोगों ने मुझे कई फिल्मों में इस अवतार में पसंद किया है। इस शैली के साथ बार-बार सफलता का स्वाद चखना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि लोगों को खुश करना सिनेमा की आसान शैली नहीं है। आपको लगातार नया आविष्कार करना होगा और दर्शकों को कुछ नया देना होगा।

ये भी पढ़ें :  Chhath Puja : अक्षरा सिंह ने छठ व्रत पर फैंस को दिया खास तोहफा, एक ही दिन में रिकार्डिंग कर रिलीज किया छठ गीत

 

संबंधित समाचार