बहराइच: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो श्रमिक, करंट से एक की मौत, दूसरा घायल, परिवार में कोहराम
बहराइच, अमृत विचार। जिले के चिलवरिया बाजार में 21 को होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम में बिजली लगा रहे श्रमिक करंट की चपेट में आ गए। एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। श्रमिक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला कानूनगोपुरा दक्षिणी निवासी राहुल कुमार गौतम (27) पुत्र फौजदार वर्मा श्रमिक था। वह अपने सहयोगी मोहल्ला निवासी राधेश्याम (25) पुत्र छोटेलाल मजदूरी के लिए कोतवाली देहात के चिलवरिया के पुरानी बाजार निवासी एक व्यक्ति के यहां 21 नवंबर को शादी है। जिसके लिए टेंट अभी से लगाया जा रहा है।
शनिवार रात को दोनों श्रमिक समुदाय विशेष के यहां आयोजित शादी के कार्यक्रम को लेकर टेंट लगा रहे थे। रात नौ बजे के आसपास लोहे की सीढ़ी लेकर राहुल कुमार आगे बढ़ा तभी ऊपर हाईटेंशन लाइट से सीढ़ी छू गई। राहुल करंट लगने से जमीन पर गिर गया। सहयोग के लिए गया दूसरा श्रमिक राधेश्याम भी करंट की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर के मुताबिक राहुल को मृत हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। वहीं दूसरे घायल श्रमिक राधेश्याम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि श्रमिक की मौत दूसरे के यहां काम करते समय करंट लगने से हुई है लेकिन अभी तक मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें किया याद, चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किए अर्पित
